कोलकाता (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पश्चिम मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वायुसेना स्टेशन पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी और चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगीं।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे पीएम
पीएम मोदी सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के बालासोर और भद्रक और पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को चक्रवात के प्रभाव की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी ने संबंधित एजेंसियों को प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द सामान्य जनजीवन सुनिश्चित करने की सलाह दी।चक्रवात यास ने 26 मई को ओडिशा में दस्तक दी।

National News inextlive from India News Desk