नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल (वीजीआईआर) में वैश्विक निवेशकों के साथ एक 'अनन्य' संवाद की अध्यक्षता करेंगे और निवेशकों के लिए भारत के सुधारों और अवसरों के बारे में बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि 5 नवंबर और 6 नवंबर को मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल में शामिल हो जाऊंगा। इस वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल का आयोजन वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) द्वारा किया जा रहा है।

भारतीय व्यापार जगत की कई शीर्ष हस्तियां भाग लेंगी

यह प्रमुख वैश्विक संस्थागत निवेशकों, भारतीय व्यापार जगत के नेताओं और भारत सरकार और वित्तीय बाजार नियामकों के हाई डिसीजन लेने वालों के बीच एक विशेष बातचीत है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास गणमान्य व्यक्तियों में से एक हैं। वीजीआईआर 2020 भारत के आर्थिक और निवेश के दृष्टिकोण, संरचनात्मक सुधारों और सरकार की दूरदर्शिता के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रास्ते पर चर्चा करेगा। भारत में विदेशी निवेश इस वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में सबसे अधिक है।

सभी हितधारकों के लिए एक अवसर प्रदान करेगा

बयान में कहा गया है कि वीजीआईआर 2020 सभी हितधारकों के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो मजबूत साझेदारियों को और मजबूत करेगा और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों के साथ जुड़ाव बढ़ाएगा, जो अपने भारतीय निवेश को बढ़ाना चाहते हैं। इस राउंडटेबल में दुनिया की बीस सबसे बड़ी पेंशन एवं सॉवरेन वेल्थ फंड से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनकी कुल परिसंपत्तियां लगभग 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है। ये वैश्विक संस्थागत निवेशक अमेरिका, यूरोप, कनाडा, कोरिया, जापान, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित दुनिया के प्रमुख क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

National News inextlive from India News Desk