नई दिल्ली (एएनआई)। उत्त्र प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने आज ट्वीट किया है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ 18 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद होगा। अपने विचार और सुझाव साझा करें। इसके अलावा नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए 1800 2090 920 डायल करें। #BJP4UP,"।


विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका
चुनाव की तारीखें आने के बाद पीएम मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव तिथियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। राज्य में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। इसके अलावा मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk