जयपुर (आईएएनएस)। PM Modi in Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर पहुंचकर देशवासियों को एक बड़ी साैगात देंगे। पीएम मोदी यहां बटन दबाकर देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में किसान-सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद वह एक किसान सभा को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी के प्रदेश महासचिव भजनलाल शर्मा ने कहा, पीएम मोदी शेखावाटी की धरती से देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। शेखावाटी की धरती युवाओं और किसानों की धरती है।
लोगों में काफी उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सीकर और झुंझुनूं सहित शेखावाटी के लोगों में काफी उत्साह है। लोग अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने राजस्थान को रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी सौगातें दीं। इस बीच सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या प्रधानमंत्री जाट आरक्षण को लेकर कोई घोषणा करते हैं क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 19 साल पहले अपने कार्यकाल के दौरान यहीं से जाट आरक्षण की घोषणा की थी।

National News inextlive from India News Desk