नई दिल्ली (पीटीआई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक मैसेज शेयर करते हुए कोरोना का गुजराती में मतलब बताया। उन्होंने ट्वीटर पर कहा कि यह आज के लिए बहुत रेलीवेंट है। हिंदी में उसका मतलब समझाते हुए कहा कि 'को' मतलब 'कोई&य, &रो' मतलब 'रोड पर' और 'ना' मतलब 'नहीं निकले'।

Coronavirus : जानें क्या है COVID-19 और क्यों पड़ा ऐसा नाम

दिया कोरोना को हराने का मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया को इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए जानकारी के प्रचार-प्रसार का जरिया के तौर पर लेने की बात कही है। कोरोना वायरस को हराने के लिए वे 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर दे रहे हैं। वे लोगों से घर पर ही रुकने को कह रहे हैं। उनका कहना है कि लोग घरों से तभी निकले जब बहुत जरूरी हो।

पीएम मोदी का 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर, जानें महामारी से संबंधित 'कोरोना&य, &COVID-19&य, 'क्वाॅरंटीन' जैसे तमाम शब्दों के माने

COVID-19 : जानलेवा कोरोना को 123 साल पुराने कानून से हराएगा भारत, जानें इस एक्ट की खूबियां

पीएम ने शेयर की साइन लैंग्वेज में कोविड-19 की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीटर पर एक लिंक शेयर किया जिसमें कोरोना वायरस की जानकारियां साइन लैंग्वेज में थीं। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 की साइन लैंग्वेज में महत्वपूर्ण जानकारियां। मोदी ने सोशल मीडिया को जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सूचना के प्रचार-प्रसार का जरिया बनाने काे कहा है।

COVID-19 : खुलासा! लैब में नहीं खुद पनपा है कोरोना वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा चमगादड़ और पैंगोलिन में रहे वायरस से विकसित

COVID-19 : कोरोना वायरस से बचने में लहसुन या एंटीबाॅयोटिक्स खाना कितना कारगर? WHO ने तोड़े इस वायरस से जुड़े तमाम मिथ, आप भी जानें

National News inextlive from India News Desk