10 लाख के नकली कल पुर्जे

जानकारी के मुताबिक चीन पुलिस ने चीन में नकली आईफोन बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने बीजिंग की इस नकली आईफोन निर्माता कंपनी से करीब 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिससे पूछतांछ जारी हैं। हालांकि चीन पुलिस ने अभी तक कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की माने तो कंपनी ने कथित रूप से 40,000 से अधिक नकली आईफोन बनाकर तैयार कर लिए हैं। जिनकी लगभग कीमत 1.96 करोड़ डॉलर है। इतना ही नहीं इस छापेमारी के दौरान छ असेंबली यूनिटें भी जब्त कर ली गई हैं। इसके साथ ही पुलिस को इस दौरान वाहं से करीब 10 लाख के कल पुर्जे आदि बरामद किए हैं। जो कि इन नकली आईफोन में लगाने के लिए रखे थे।

गिरफ्तार लोगों से पूछतांछ

वहीं इस मामले में चीन पुलिस ने कंपनी का नाम छुपाते हुए कहा कि अभी गिरफ्तार लोगों से पूछतांछ की जा रही है। हालांकि इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि यह कंपनी विदेशों तक अपना जाल फैलाए है। यह विदेशों से पुराने आईफोन के मैनबोर्ड खरीदती। इसके अलावा शेनजेन शहर से आईफोन के लोगो वाले नकली हिस्से लाती थी। जिसके बाद इन सबको कलेक्ट करने के बाद यह कंपनी नकली आईफोन का निमार्ण करती हैं। कंपनी के इस नकली आईफोन निमार्ण कार्य में सैकड़ो कर्मचारी लगे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका में नकली आईफोन मिलके थे। इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि वे सभी आईफोन चाइना बेस थे। जिससे इस मामले के उजागर होने के बाद चीन पुलिस लगातार इस दिशा में प्रयासरत थी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk