-अपहरणकर्ताओं के मुंह ढके होने से छात्रा कुछ भी बताने में असमर्थ

-अब पुलिस चमनगंज से बड़े चौराहे के बीच पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

KANPUR: बेकनगंज में दिनदहाड़े कार सवारों के छात्रा को अगवा करने के मामले में पीडि़ता ने बताया कि बदमाशों के चेहरा ढके होने से वो उनको पहचान नहीं पाई है। परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी होने की बात से इन्कार कर दिया है। ऐसे में पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग रहा है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे ही है। सीओ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश जिस रास्ते से बच्ची को बेकनगंज से माल रोड ले गए थे। उस रास्ते में पड़ने वाले सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। बच्ची को भी कुछ फुटेज दिखाए गए है, लेकिन अभी तक वो न तो आरोपियों की पहचान कर पाई है और न ही वैन को पहचान पाई है।

पुलिस पिकेट से िसपाही गायब

इलाकाई लोगों के मुताबिक स्कूल के पास पुलिस पिकेट है, लेकिन मंगलवार को स्कूल की छुट्टी पर पुलिस पिकेट से सिपाही नदारत थे। अगर सिपाही वहां पर मौजूद होते तो छात्रा को अगवा करने वाले बदमाशों को रंगेहाथ पकड़ा जा सकता था। वहीं, स्कूल प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं लगा रखा था।

इसलिए होता है अपहरण

-यौन शोषण और अनैतिक देह व्यापार कराने के लिए

-धार्मिक अंध विश्वास में बलि देने के लिए

-फिरौती वसूलने के लिए

-अंग प्रत्यारोपण के लिए

-भीख मंगवाने और जेब कटवाने के लिए

-बच्चों से मजदूरी समेत अन्य काम करवाने के लिए

क्रोनोलॉजी

-29 फरवरी को कैंट में छात्रा से गैंगरेप

-22 फरवरी को हैलट से नर्सिग छात्रा को अगवा कर हत्या

-21 फरवरी को स्वरूपनगर में महिला से चेन लूट

-20 फरवरी किदवईनगर में शोहदे ने छात्रा को पीटा, कपड़े फाड़े