1600

चोरी की घटनाएं नौ महीने में हुई जिले में

1175

गाडि़यां शहर से लेकर गांव तक हुई चोरी

391

घरों में नकब लगाकर घटना को अंजाम

383

घरों में ताला तोड़ या चुपके से घुसकर चोरी

01

बिजली का ट्रांसफार्मर उठा ले गए चोर

-------------

-चौबीस घंटे के अंदर आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को चोरों ने दिया अंजाम

PRAYAGRAJ: पुलिस भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत यही है कि चोरों की पौ बारह है। आंकड़े इस बात की चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं। नौ महीने में चोरी की करीब 1600 घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले चौबीस घंटे के अंदर चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरियां हुई। कई ऐसे घर हैं जिसमें चोर कपड़े तक उठा ले गए। इन घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं।

सबसे ज्यादा हुई गाड़ी की चोरी

चोरों की वजह से सिर्फ घर ही नहीं लोगों की गाडि़यां भी असुरक्षित हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो नौ माह में चोरी की कुल 1600 घटनाएं हुई। इनमें सबसे ज्यादा 1175 गाडि़यों की चोरी का मामला सामने आया है। गाड़ी चोरी की सर्वाधिक घटनाएं सिविल लाइंस, सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल, मॉल एवं रेलवे स्टेशन के आसपास हुई।

नकब लगाने में भी आगे

करीब 391 घरों में चोरों ने नकब लगाया। नकब लगाने के बाद चोर घरों में रखे नकदी समेत सारा सामान समेट ले गए। सूत्र बताते हैं कि 383 मकानों में चोरों ने घटना को तालातोड़ कर या चोरी-छिपे घुस कर अंजाम दिया। फ्लॉप पुलिसिंग का ही नतीजा रहा कि चोर बिजली का ट्रांसफार्मर तक ट्रॉली में लाद ले गए। इनमें से एक भी चोरी का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

बाक्स

सबसे ज्यादा हुई धूमनगंज में चोरी

-धूमनगंज के कसारी-मसारी चकिया आनंदपुरम कॉलोनी निवासी पीसी सेठ के घर का ताला तोड़ कर चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए चुरा ले गए।

-धूमनगंज के ही इरवो कॉलोनी संगम वाटिका झलवा निवासी प्रकृति चटर्जी के घर की खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर दो आलमारी व संदूक, सूटकेस का लॉक तोड़ दिए और हाथ घड़ी, बर्तन, लैपटॉप, बिछिया व चार हजार कैश उठा ले गए

-तीसरी घटना भी धूमनगंज के नीम सराय निवासी रवींद्र कुमार कुशवाहा के यहां हुई। उनके मुताबिक सोने का पानी चढ़ा चांदी का हार, चांदी की नथिया, दान पेटिका पैसे सहित चुरा ले गए

-धूमनगंज एरिया में ही चौथी घटना भी हुई। बरसाना आवास योजना कालिंदीपुर में मकान बनवा रहे रजनीकांत सिंह निवासी सिविल लाइंस हेस्टिंग रोड टंडन कंपाउंड का प्लम्बरिंग का सामान चोर चुरा ले गए।

-कोतवाली क्षेत्र स्थित आजाद नगर साउथ मलाका निवसी चंद्रकांत निगम के घर का बेखौफ चोर दरवाजा तोड़ कर नकदी समेत जेवरात आदि चोर समेट कर भाग निकले।

-करेली एरिया स्थित गौस नगर मुन्ना कॉलोनी निवासी मोहम्मद काशिफ के घर का दिनदहाड़े दरवाजा तोड़ चोर नकद व कीमती बर्तन व जेवरात बटोर ले गए।

-उधर हंडिया क्षेत्र स्थित धोबहा निवासी संजय कुमार शुक्ल की कस्बे में जीटी रोड स्थित दुकान का ताला तोड़ कर चोर लाखों का सामान चुरा कर चलते बने।

-सोरांव थाना क्षेत्र स्थित गंगा बिहार कॉलोनी शांतिपुरम निवासी राकेश प्रताप सिंह एडवोकेट के घर का ताला तोड़कर चोर 42000 रुपए नकद व 64 हजार रुपए के गहने चुरा ले गए।

वर्जन

सिटी में पीडि़तों की तहरीर पर सम्बंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

-बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी