दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का देश कोलंबिया अपराध के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात रहा है। वहां जनता ने अपराध से परेशान होकर अपनी रक्षा के लिए समूह बना लिएकानपुर में अभी ऐसे ग्र्रुप्स भले न बने हों पर पब्लिक ने अपनी सुरक्षा अपने हाथों में जरूर ले ली है महिला हो या पुरूष सभी लोग पुलिस पर भरोसा छोड़कर खुद अपराधियों से लोहा लेने के लिए मैदान में उतर गए है। पिछले एक महीने में कई जगहों पर कानपुराइट्स ने बदमाशों को लोहे के चने चबवा दिए, इतना ही नहीं उन्होंने तब तक चैन नहीं लिया जब तक बदमाशों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा दिया। लेकिन अफसोस इस बात का है कि कानपुराइट्स के इस जोश और जुनून के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के बजाय पुलिस उन्हें बीच रास्ते में छोड़ देती है। फ्राइडे को बर्रा में पुलिस चौकी के सामने एक बहादुर टीचर बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने बचने के लिए उस पर कई फायर झोंक दिए लेकिन कुछ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी में बैठे पुलिस वाले कान में रूई डाल कर सोते रहे, और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।

 पुलिस को कुछ सुनाई नहीं देता

फ्राइडे दोपहर किदवईनगर निवासी संतोष अपनी वाइफ सुमन के साथ बर्रा स्थित एसबीआई बैंक गए थे। बैंक से लौटते वक्त पुलिस चौकी के पास बाइक सवार दो बदमाश सुमन के गले से सोने की चेन और बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशों को भागते देखकर एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट चलाने वाले सूरज उर्फ सूर्या ने बदमाशों को पकडऩे के लिए अपनी टू व्हीलर से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बदमाश रोड पर गिर गए लेकिन बदमाशों ने फौरन सूरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से भी चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी से कोई पुलिस वाला घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। आखिर में बदमाश गन प्वाइंट पर एक राहगीर की बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए।

बहादुर महिला के आगे बदमाशों ने टेके घुटने

5 फरवरी ट्यूजडे को गुरूदेव पैलेस के पास बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रही सीमा से बैग लूटने का प्रयास किया। लेकिन सीमा ने बैग नहीं छोड़ा और बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाशों ने भागने के लिए बाइक की स्पीड बढ़ा दी। लेकिन सीमा ने हिम्मत नहीं हारी और रोड पर दूर तक घिसटते हुए बदमाशों को पकड़े रहीं। लेकिन अफसोस इस बात का रहा कि एक महिला बदमाशों से मोर्चा लेती रही लेकिन इस दौरान कोई भी पुलिस वाला उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। आखिर में बदमाश बैग छोड़कर मौके से भाग निकले।

नौजवानों ने बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए

18 फरवरी सोमवार को दो बहादुर युवकों ने अपनी हिम्मत और सूझ-बूझ से बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए। पुलिस के मुताबिक गल्ला मंडी निवासी लक्ष्मी देवी अपने बेटे को नौबस्ता स्थित हडर्ड स्कूल से लौट रही थी। उन्होंने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले और मौरंग मंडी के पास टेंपो का इंतजार करने लगी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद अमित वर्मा और दीपक ने बदमाशों का पीछा किया और यशोदा नगर के पास बदमाशों को घेर लिया। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिस वाला भी मौके पर पहुंच गया। जिसकी मदद से बदमाशों को पकड़ लिया गया।

अपने मोहल्ले को अपराध मुक्त बनाएंगे

पिछले दिनों रावतपुर गांव में स्मैक की बिक्री के विरोध में पब्लिक ने हल्ला बोल दिया। रावतपुर निवासी सौरभ ने बताया कि स्मैक तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस से कई बार कम्पलेन की जा चुकी है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। इस बात से नाराज होकर पिछले फ्राइडे को पब्लिक ने स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और एरिया को बदमाशों की गिरफ्त से छुड़ाने की मांग करते हुए पुलिस चौकी का घेराव और नारेबाजी की थी। सौरभ ने बताया कि एरिया में खुलेआम स्मैक बेची जाती है। पूरा एरिया नशेबाजों का अड्डा बन गया है, जिसके कारण महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते अब पब्लिक ने खुद इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हल्ला बोला है।

पिछले एक सप्ताह में हुए अपराध

-27 फरवरी 2013 चौबेपुर के रहमतनगर में लेदर बिजनेसमैन की बेटी के साथ रेप करके फेंका, मौत

-27 फरवरी कल्याणपुर एरिया में रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को पीटा, पुलिस ने पॉलिटिकल प्रेशर में मामले को किया रफा-दफा

-26 फरवरी चकेरी के सनिगवां इलाके में बदमाश लूटपाट के लिए घर में घुसे, महिला को चापड़ मारा

-25 फरवरी सचेंडी में कॉलेज के चेयरमैन का मर्डर

-23 फरवरी को नवाबगंज में बदमाशों ने तीन घरों को बनाया निशाना

-22 फरवरी रनिया की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में 30 लाख की डकैती

-22 फरवरी पुलिस कालोनी में इंस्पेक्टर के बेटे ने सिपाही के बेटे पर गोली चलाई

-21 फरवरी बेखौफ बदमाशों ने चकेरी, कल्याणपुर और महाराजपुर में फायरिंग की

-20 फरवरी रेलबाजार एरिया में 12 वी के स्टूडेंट्स के दो गुट भिड़े, मारपीट और फायरिंग

-------

क्या इसे मित्र पुलिस कहें !

 पुलिस डिपार्टमेंट के कई अधिकारी ब्लैक लिस्टेड हैं, जिन पर वसूली, रंगदारी और लूटपाट कराने वाले गैंग्स को शेल्टर देने का आरोप है। बीती 24 फरवरी को रेलबाजार एरिया में बिहार के रहने वाले दिनेश यादव ने एक टीआई और दो सिपाहियों के खिलाफ रुपये लूट लेने की कम्पलेन एसएसपी से की थी। कम्पलेन करने के बाद रेलबाजार पुलिस दिनेश को थाने ले गई। और वहां दिनेश पर ही प्रेशर बनाया गया। जब वो पुलिस के दबाव में नहीं आया तो उसके खिलाफ टप्पेबाजी के रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।

पर पुलिस भी तो जागे

पब्लिक हौसला दिखाए इसमें कोई बुराई नहीं बल्कि ये तो मॉडर्न पुलिसिंग के सिद्धांतो के लिहाज से अच्छी बात है पर अगर हौसला सिर्फ पब्लिक की दिखाए और पुलिस का खौफ खत्म हो जाए तो ये चिंता की बात है