सांप्रदायिक राजनीति

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने इन हमलों का जिम्मेदार बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को बताया है. सिब्बल ने कहा कि असम हिंसा के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं और मोदी देश में सांप्रदायिक राजनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. कानून मंत्री ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी की वजह से ही देश में नफरत का माहौल बना है और वो ये सब देश में संप्रदायिक्ता फैला कर वोट हासिल करने के लिए कर रहें हैं.

असम हिंसा: कौन है दोषी और कौन उठा रहें हैं फायदा

भाषण देकर मुस्लमानों को भड़काया

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी असम में हिंसा भड़काने का आरोप बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर लगाते हुए कहा कि 'असम में 30 मुसलमानों की हत्या कर दी गई. आखिर क्यों? उमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हमलों के कुछ दिनों पहले ही वहां एक भाषण दिया था और लोगों को मुसलमानों के खिलाफ भड़काया था. यह सच है और इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता है.'

असम हिंसा: कौन है दोषी और कौन उठा रहें हैं फायदाराज्य और केंद्र हिंसा रोकने में नाकाम

असम हिंसा को लेकर बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हो रहे लगातार वारों के चलते पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि असम में हुई हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. प्रसाद ने लगे हाथ राज्य और केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार हिंसा रोकने में असफल रही है. इस हिंसा के लिए केंद्र और असम सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं.

असम हिंसा: कौन है दोषी और कौन उठा रहें हैं फायदा

कांग्रेस का वार

असम हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और उनके पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए. केंद्र सरकार का कहना है कि इन हिंसा को भड़काने में बीजेपी और नरेंद्र मोदी का हाथ है. बीजेपी पूरे देश में सांप्रदायिकता फैला रही है.

असम हिंसा: कौन है दोषी और कौन उठा रहें हैं फायदा

National News inextlive from India News Desk