नई दिल्ली (पीटीआई)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आम चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी में शामिल होने और इसके 'एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप-2024' का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन पीके ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इस बात की जानकारी पार्टी ने मंगलवार को दी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि पार्टी उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करती है।

प्रस्ताव को ठुकराया
किशोर कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक थे और बिना किसी अपेक्षा के ऐसा करना चाहते थे। उन्होंने पार्टी के सामने एक प्रस्तुति भी दी थी, जिस पर पिछले सप्ताह के दौरान उसके शीर्ष नेताओं ने विचार-विमर्श किया था। सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, "प्रशांत किशोर के साथ एक प्रस्तुति और चर्चा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष ने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप -2024 का गठन किया और उन्हें परिभाषित जिम्मेदारी के साथ समूह के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने मना कर दिया। हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।'

क्यों शामिल नहीं हुए पीके
सूत्रों ने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल नहीं होने का कारण तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उनकी कंपनी आई-पीएसी द्वारा टीआरएस के साथ समझौता था और इसे कांग्रेस नेतृत्व ने हितों के टकराव के रूप में देखा था। किशोर को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी और बिहार में नीतीश कुमार की जद (यू) ने चुनाव प्रबंधन के लिए जोड़ा है।

National News inextlive from India News Desk