कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट पोस्‍ट और रील अपलोड कर सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल और एक्‍ट्रेस पूनम पांडेय अब अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर कानूनी शिकंजे में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल शुक्रवार 2 फरवरी को पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट की गई थी, जिसमें बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर के चलते पूनम का निधन हो गया है। यह पोस्‍ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि यह खबर सच है या झूठ, लेकिन जब मीडिया की ओर से पूनम पांडेय की मैनेजर से बात की गई, तो उन्‍होंने इस जानकारी को कंफर्म कर दिया गया। फिर क्‍या था, सोशल मीडिया पर पूनम के लिए इमोशनल मैसेज की बाढ़ सी आ गई।

शनिवार को पूनम ने खुद किया खुलासा
शनिवार को पूनम पांडेय के इंस्‍टा हैंडल पर खुद पूनम पांडेय ने एक रील अपलोड की। इसमें उन्‍होंने बताया कि मैं जिंदा और सही सलामत हूं। सवाईकल कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह उनका यह एक पीआर कैंपेन था। यह रील भी जमकर वायरल हुई, लेकिन इस बार नेटिजेंस गुस्‍से में नजर आए। मौत की फेक न्‍यूज फैलाने को लेकर, पूनम की इंस्‍टा रील पर पर लोगों ने उन्‍हें जमकर ट्रोल किया। अधिकतक लोगों ने इसे सबसे घटिया पीआर स्‍टंट करार दिया।

मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर हो सकती है FIR
ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में मौजूद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुंबई के विक्रोली पुलिस स्‍टेशन को एक लेटर लिखकर पूनम पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। हालांकि पूनम ने शनिवार सुबह इस झूठ का खुलासा करने के साथ ही लोगों से माफी मांग ली थी, लेकिन अब देखना यह है कि पुलिस इस एप्‍लीकेशन पर आगे क्‍या कार्यवाही करती है।

National News inextlive from India News Desk