ईसाईयत के विपरीत नही बिग बैंग

ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस वैटिकन सिटी के पोंटिफिकल अकेडमी ऑफ साइसेंज के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. पोप फ्रांसिस ने कहा कि विज्ञान द्वारा ब्रह्मांड उत्पत्ति के विषय में दी गई बिग बैंग अवधारणा ईश्वर की पुष्टि करती है. उन्होंने कहा कि बिग बैंग अवधारणा ईसाईयत का विरोध नही करती है. यह अवधारणा किसी पारलौकिक शक्ति के अस्तित्व से इंकार नही करती है बल्कि इस बात की पुष्टि करती है. उन्होंने कहा कि यह अवधारणा बताती है कि ब्रह्मांड की रचना किसी उथल पुथल का परिणाम नही है बल्कि उस सर्वोच्च शक्ति द्वारा रचा गया है जिसने प्रेम की रचना की है.

पोप ने कहा जादूगर नही था ईश्वर

इस कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस ने बुक ऑफ जेनेसिस में लिखी हुई कई बातों की कड़ी आलोचना की. इस किताब में ईश्वर के एक जादूगर होने की बात कही गई है. पोप ने ईश्वर के जादूगर होने और जादू की छड़ी से दुनिया रचने करने संबंधी व्याख्या की आलोचना की. पोप ने कहा कि ईश्वर ने जीवों की रचना की. इसके बाद इन्हें अंतर्निहित प्रक्रियाओं के अनुसार विकसित होने के लिए छोड़ दिया. इस तरह से एक रचना प्रक्रिया की शुरूआत हुई जो सदियों से चलती आ रही है. इस प्रक्रिया का परिणाम हमारा वर्तमान जीवन है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk