उन्होंने कहा कि अच्छे रोमन कैथोलिक को बच्चों को जन्म देने के मामले में खरगोश की तरह बनने की कोई जरूरत नहीं है.

मनीला से वेटिकन रवाना होने से पहले पोप ने पत्रकारों से कहा कि चर्च बच्चों की सुरक्षित और जिम्मेदार परवरिश का समर्थक रहा है.

उनका कहना था, "इन शब्दों के लिए मुझे क्षमा करिए, लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि अच्छा कैथोलिक होने के लिए हमें खरगोशों की तरह होने की ज़रूरत है...लेकिन ऐसा नहीं है. बच्चों की परवरिश ज़िम्मेदार तरीके से होने चाहिए."

खरगोश की तरह बच्चे पैदा न करें: पोप

हालांकि पोप की शिकायत थी कि परिवार नियोजन और समलैंगिक अधिकारों को लेकर पश्चिमी विचारों को विकासशील देशों पर ज्यादा से ज़्यादा थोपने की कोशिश हो रही है.

पोप ने कृत्रिम गर्भनिरोधकों पर वेटिकन के रुख का बचाव भी किया.

International News inextlive from World News Desk