नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कोविड-19 पाॅजिटिविटी रेट में कमी आई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी ने पिछले 24 घंटों में 10,400 नए कोविड ​​-19 मामलों की सूचना दी है। दिल्ली का कोविड पाॅजिटिविटी रेट पिछले तीन हफ्तों के दौरान 36 प्रतिशत पहुंच गया था। हालांकि इसमें पिछले सप्ताह से गिरावट देखी जाने लगी है। कोविड मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं।


दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग घट गई
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि पहले दिल्ली में हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन अब ऑक्सीजन की जरूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की मांग घट गई है। ऐसे में राज्य के पास सरप्लस ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है। उन्होनें कहा कि एक जिम्मेदार सरकार के तौर पर हम जरूरत वाले राज्यों को अतिरिक्त ऑक्सीजन देंगे। बीते दिनों दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई थी।



National News inextlive from India News Desk