पणजी (पीटीआई)। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा पुलिस ने गुरुवार को सोनाली के दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां पीटीआई को बताया कि 42 वर्षीय सोनाली की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी, जो फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे, उन्हें मामले में आरोपी बनाया गया था। वहीं फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

परिवार की सहमति से हुआ पोस्टमार्टम

गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फोरेंसिक विशेषज्ञों के एक पैनल ने गुरुवार सुबह सोनाली फोगाट के शरीर का पोस्टमार्टम किया। इससे पहले उनके परिवार ने प्रक्रिया के लिए सहमति व्यक्त की थी। जीएमसीएच के फॉरेंसिक साइंस विभाग के डॉ सुनील श्रीकांत चिंबोलकर ने अपनी रिपोर्ट में मौत के कारणों पर राय सुरक्षित रखी है। उन्होनें कहा कि मृत्यु का कारण रासायनिक एनालिसिस है। उनके टिशु की हिस्टोपैथोलॉजी और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट संरक्षित है, हालांकि शरीर पर कई कुंद बल की चोटें हैं। इसी के सहायता से अधिकारी को पता लगाना है मौत किस तरह से हुई थी।

बुधवार को होना था पोस्टमार्टम

इससे पहले फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत लाया गया था और मौत का कारण संदिग्ध दिल का दौरा बताया गया था। इस मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को पणजी में कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी कर रहे हैं। पोस्टमार्टम पहले बुधवार को निर्धारित किया गया था, लेकिन फोगाट के भाई ने दावा किया कि सोनाली की हत्या उसके दो सहयोगियों ने की थी और परिवार उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए सहमत होगा।

मौत से पहले परिवार से की थी बात

गुरुवार सुबह सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने पीटीआई को बताया कि परिवार ने इस शर्त पर पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी थी कि इसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। फोगाट के भाई ने दावा करते हुए बताया कि मौत से कुछ समय पहले फोगाट ने अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी। बातचीत के दौरान वह परेशान लग रही थी और उसने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की थी, उन्होंने दावा किया। ढाका ने पुलिस शिकायत में आगे आरोप लगाया कि तीन साल पहले, फोगाट के एक सहयोगी ने खाना खाने के बाद फोगाट का यौन उत्पीड़न किया और बाद में उसे ब्लैकमेल किया था।

National News inextlive from India News Desk