छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: 28 जुलाई को दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी स्टेशन में रेलवे 10 घंटे का ट्रेफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर फुट ओवर ब्रिज का दूसरा गार्डर चढ़ाने का कार्य करेंगी। ब्लॉक सुबह 11:15 बजे लेकर रात 09:15 बजे तक रहेंगा। ब्लॉक के कारण रेलवे ने 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया। तीन ट्रेनों का परिचालन शॉट टर्मिनेट और 15 ट्रेनों का परिचालन रिशिड्यिूल कर चलाने का निर्णय लिया है। ब्लॉक का प्रभाव चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

चक्रधरपुर से गुजरने वाली ये ट्रेने रद्द रहेंगी

28 जुलाई को ट्रेन नंबर 19660 उदयपुर शालिमार एक्सप्रेस।

28 जुलाई को ट्रेन नंबर 19659 उदयपुर शालिमार एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें होगी शार्ट टर्मिनेट

28 जुलाई को ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी शालिमार एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। रेलवे ने इस ट्रेन को शॉट टर्मिनेट कर ट्रेन नंबर 18030 शालिमार एलटीटी एक्सप्रेस बना कर टाटानगर स्टेशन से रवाना करेंगी। ट्रेन नंबर 18029 व 18030 टाटानगर से शालिमार स्टेशनों के बीच अप व डाउन में रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें रिशिड्यिूल होकर चलेंगी

ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा सीएसटीएम गीतांजली एक्सप्रेस 07 घंटे 25 मिनट रिशिड्यिूल होकर चलेगी।

ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मुंबई मेल 02 घंटे 50 मिनट रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।

ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 04 घंटे रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।

ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा पूणे आजाद ¨हद एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।

ट्रेन नंबर 12102 हावड़ा एलटीटी ज्ञानेश्वरी 02 घंटे 25 मिनट रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।

ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।

ट्रेन नंबर 12859 सीएसटीएम हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।

ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मुंबई मेल 02 घंटे 50 मिनट रिशिड्यिूल होकर चलेगी ।