- देर रात तक अंधेरे में डूबे रहे कई गांव और इलाके

फीरोजाबाद। बुधवार शाम आई तेज आंधी ने शहर से लेकर देहात तक बिजली आपूर्ति बाधित कर दी। गावों के विद्युत पोल उखड़ गए। कई खंबों के तार टूट कर जमीन पर गिर पड़े। जिससे देर रात तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। शाम करीब चार बजे आंधी शुरू होने के कारण सतर्कता बरतते हुए कई जगह बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इसी दौरान तेज हवाओं और आंधी के कारण कई जगह तार टूटकर गिर गए। जबकि देहात में बिजली के खंभे तक उखड़ गए। बारिश बंद होने के बाद जब सप्लाई शुरू की गई तो कई इलाकी बिजली गुल थी। इसके बाद विभागीय टीम देर रात तक फॉल्ट सुधारने में लगी रहीं। आंधी के कारण ढकराबाद, गलामई, नगला ऊमरी, चमरौली, नगला बाजदार में खंभे उखड़ गए। इसके साथ ही जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और टीन व छप्पर उड़ गए। आंधी में लोगों का भारी नुकसान हुआ है। शहर के सुहानगर, जलेसर रोड, नगला बरी, डाकखाना चौराहा, तिलकनगर, आसफाबाद समेत कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे। देहात में टूंडला, जसराना, शिकोहाबाद, सिरसागंज में भी कई गांवों में आपूर्ति देर रात तक सुचारू नहीं हो सकी।

------