RANCHI: श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी की ओर से रविवार सुबह 6.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक श्री राम चरित्र मानस के सस्वर सामूहिक पाठ के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उपलक्ष्य में निकाली गई। प्रभातफेरी मंदिर से निकलकर श्री कृष्ण नगर कॉलोनी के सभी चौक चौराहों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर सुबह 8.45 बजे विसर्जित हो गई। इधर, विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में 1 दिसम्बर को शाम 4 बजे श्री राम जी की बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी, जो कृष्णा नगर कॉलोनी का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी।

भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्री दुर्गा जागरण मंडली के हरिचंद किंगर, केसर पपनेजा, पवन मनुजा, चंदन सरदाना, मनोज किंगर, नवीन पपनेजा व मां भवानी सेवा मंडल की ज्योति अरोड़ा ने लहर लहर लहराए झंडा बजरंग बली, मैया का चोला लाल लाल,काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है व गोकुल में देखो वृंदावन में देखो मुरली बाजे रे श्याम संग राधा नाचे रेजैसे भजन गाकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पुष्प वर्षा कर स्वागत

कॉलोनी के हर चौक चौराहे पर फेरी का भक्तों द्वारा श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया। भक्तों ने अपने अपने चौक पर पुष्पवर्षा कर तथा चाय मिष्ठान्न वितरण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसमें मुख्य रूप से चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर चौधरी, गोपाल दास सरदाना, चुन्नीलाल पपनेजा, ओम प्रकाश बरेजा, मनोहर जसूजा, चंद्रभान पपनेजा, नंद किशोर अरोड़ा, अंचल किंगर, किशोरी मुंजाल, दिनेश गखड़, ललित किंगर, सुनील कटारिया, अरुण जसूजा, दिनेश किंगर, निखिल घई, रोहित तलेजा, महेश कुक्कड़, अनिल मुंजाल, विनीत अरोड़ा, रौनक मिढा, हरीश मनुजा, मुकेश मुंजाल, बबलू मनुजा, युग मिढा, विजय जसूजा, विशाल अरोड़ा, अमित तलेजा, कौशल्या देवी पपनेजा, कांता अरोड़ा, पूनम तलेजा, कांता मिढा, बबिता पपनेजा, सुनीता विज, शशि किंगर, लिली अरोड़ा, मनीषा मिढा, चेतना सरदाना, लीना मनुजा, लिली तनेजा, रश्मि अरोड़ा, जूना मनुजा, किरण अरोड़ा, मनीषा मिढा, संगीता मिढा, कामना खत्री, बिमला किंगर, निशा पपनेजा, हरविंदर जसूजा, दुर्गेश किंगर, राज मनुजा, रश्मि काठपाल, पायल किंगर समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।