ये है खासियत
इनकी खासियत की बात करें तो वो ये भी है कि इस पेज पर वह हर युवा को भाई कहकर संबोधित करते हैं। उन्हें अपना कीमती समय निकालकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं लोगों की समस्याओं को भी सुनते हैं। उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी लोगों के बीच शेयर करते हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी चीज कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कारगर योजनाएं चलाते हैं।

इस बात की परवाह नहीं करते नायर
नायर को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि कोई ये कहेगा कि इनके पास जनप्रतिनिधियों के लिए समय ही नहीं है। बल्िक इनका सारा समय आम लोगों के लिए है। ऐसे में इनको खुद के लिए होने वाली आलोचनाओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इनका ऐसा कहना है कि फेसबुक पर पोस्ट को अपडेट करने में महज पांच मिनट का समय लगता है। उनके मुताबिक सोशल मीडिया पर सक्रीय होने का मतलब सिर्फ गर्लफ्रेंड या दोस्तों से चैट करना नहीं है।

इंटरनेट को मानते हैं बड़ा हथियार
प्रशांत नायर ऐसा कहते हैं कि देश में इंटरनेट का इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल ये है कि इसके माध्यम से युवाओं को योजनाओं की जानकारी दी जाए और इस क्रम में उनके ज्ञान को बढ़ाया जाए। बताते चलें कि नायर के फेसबुक पेज पर आम लोग बड़ी तादाद में सक्रीय हैं। इस पेज पर वे अपने घर के आसपास की समस्याओं की जानकारी देते हैं।

आलोचक भी हैं कतार में
वहीं दूसरी ओर नायर के आलोचकों की भी कमी नहीं है। जहां एक ओर इतनी बड़ी संख्या में इनके प्रशंसक हैं, वहीं उतने ही आलोचक भी हैं। इनके आलोचकों का इनपर आरोप है, वे हरदम सोशल मीडिया पर ही लगे रहते हैं। बतौर अधिकारी इनके पास अन्य कुछ काम नहीं दिखाई देता।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk