नई दिल्ली (पीटीआई/एएनआई)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर याद किया। उन्होंने ट्वीट किया कि वे हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता थे, अजातशत्रु, लोकतांत्रिक मूल्यों के अगुआ, राष्ट्रवादी कवि और एक कुशल प्रशासक थे।


पीएम ने ट्विटर पर शेयर किया अटल की याद में वीडियो
देश की राजधानी नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बने स्थल 'सदैव अटल' पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रगति के लिए किए गए उनके असाधारण कार्यों और प्रयासाें के लिए भारतवासी उन्हें सदैव याद रखेंगे। पीएम ने ट्विटर पर उनकी याद में एक वीडियो भी शेयर किया है।


2018 में हुआ था बीजेपी से पहले पीएम का का निधन
वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी से पहले पहले प्रधानमंत्री थे। 2018 में आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें याद किया। वे एक राजनीतिज्ञ और निष्ठावान भगवा समर्थक थे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने पहली बार गुड गवर्नेंस देखा था। गुड गवर्नेंस को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है।
अटल के विजन से आने वाली पीढ़ियां लेती रहेंगी प्रेरणा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वाजपेयी का सार्वजनिक जीवन में जबरदस्त योगदान था। भारत के विकास के लिए उनकाे हमेशा याद किया जाएगा। देश के लिए उनके विजन से आने वाली पीढ़ियां हमेशा प्रेरणा लेती रहेंगी। अटल बिहारी वाजपेयी 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पैदा हुए थे। वे भारत के तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। 1996 में पहली बार पीएम बने, 1998 से 1999 तक दूसरी बार और तीसरी बार उन्होंने बतौर पीएम 1999 से 2004 तक पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। उनके कार्यकाल में ही 1998 में 11 मई और 13 मई को पोखरण परीक्षण किया गया था। 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका निधन हो गया था।

National News inextlive from India News Desk