पुरी (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद ने सोमवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर की यात्रा की। इस दाैरान राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद राष्ट्रपति ने जगन्नाथ धाम के विकास के लिए 1 लाख रुपये का योगदान दिया।

धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर दी जानकारी
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के जगन्नाथ मंदिर दाैरे की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोमवार को ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद के साथ आज महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

National News inextlive from India News Desk