नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में आज मंगलवार को आषाढ़ी एकादशी एकादशी मनाई जा रही है। आषाढ़ी एकादशी हिंदी महीने आषाढ़ के 11 वें चंद्र दिवस पर मनाई जाती है, और भक्त इस दिन भगवान विट्ठल की पूजा व उनकी प्रार्थना आदि करते हैं। ऐसे में इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी के मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर सभी को मेरी ओर से बधाई। इस विशेष दिन पर, हम भगवान विट्ठल से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें भरपूर खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। वारकरी आंदोलन हमारी बेहतरीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है और सद्भाव और समानता पर जोर देता है।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया विधिवत पूजन
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पूजन किया। इस दाैरान उनके साथ ही उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी माैजूद रहीं। देश के कई राज्यों आषाढ़ी एकादशी के खास अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पर उपवास रखने से समृद्धि व मोक्ष प्राप्त होता है। विठ्ठल भगवान की पूजा महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा,और आन्ध्रा में भव्य रूप से की जाती है। महाराष्ट्र के पंढरपुर में विट्ठल भगवान के मंदिर को लेकर लोगों में मान्यता है कि यहां आने वाले भक्त निराश होकर नहीं लाैटते हैं। इसे देवशयनी एकादशी के नाम से भी पुकारते हैं।



National News inextlive from India News Desk