कानपुर। 15 अप्रैल को लॉकडाउन के बाद देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कुछ मैन्युफैकिचरिंग यूनिट्स को फिर से शुरू करने के बारे में सोच रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। हांलाकि अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ लेकिन इस बीच पीएम द्वारा मंगलवार को देश को संबोधित किए जाने की खबर आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी कल इसका ऐलान कर सकते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि लाॅकडान बढने आर्थिक दवाब और ज्यादा बढ़ जायेगा। इसके बावजूद सरकार को लगता है कि लॉकडाउन में रह रहे 1.3 बिलियन देश वासियों की सुरक्षा के लिए इस पीरियड का बढ़ना जरूरी है। खासतौर पर जब कोरोनोवायरस के पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा 9,152 को पार गया है और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी सोमवार को 308 हो गई है।

पीएम से लाॅकडाउन बढ़ाने की अपील की थी

बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। सीएम के साथ वीडियो-कांफ्रेंसिंग के दौरान, अधिकांश राज्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से दो और सप्ताह के लिए लॉकडाउन का विस्तार करने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार इसे 14 अप्रैल से आगे दो सप्ताह तक बढ़ाने के लिए ज्यादातर राज्यों द्वारा किए गए अनुरोध पर विचार करने की खबरे भी आई थीं। इस मीटिंग के बाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद अगले दो सप्ताह के लॉकडाउन, तीन सप्ताह तक चलने वाले से अलग होंगे। इस दाैरान पीएम मोदी खुद एक मास्क पहने हुए थे।

जान भी और जहान भी पर ध्यान होना चाहिए

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि जान भी और जहान भी पर ध्यान होना चाहिए। यह भारत के उज्ज्वल भविष्य, और समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए आवश्यक है। जब प्रत्येक नागरिक इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपना काम करता है और सरकार के निर्देशों का पालन करता है, तो यह कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। मंत्रियों ने किसानों और उद्योग निकायों ने आवश्यक गतिविधियों को करने के लिए लाॅकडाउन के दौरान कुछ छूट मांगी थी।

National News inextlive from India News Desk