ट्वीट भी किया गया

29 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर काफी तेजी से काम शुरू हो गया है। जिसमें कल हमेशा की तरह परंपरागत हलवा रस्म से शुरूआत हो गई है। हलवा की रस्म की शुरूआत नार्थ ब्लाक कार्यालय में वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के हलवा चखने से हुई। इसके बाद यह हलवा वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों के बीच बांटा गया। सभी के चेहरे पर इस रस्म के दौरान मुस्कान साफ दिख रही थी। इस दौरान यहां पर वित्त सचिव रतन वाटल, राजस्व सचिव हसमुख अधिया, आर्थिक मामलों के सचिव और मंत्रालय के अन्य कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। ऐसे में अब इस हलवा रस्मे के बाद बजट 2016-17 के दस्तावेज की छपाई प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस खास रस्म के बराबर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने ट्वीट भी किया। उनका कहना है कि वित्त मंत्रालय में हलवा रस्म के साथ बजट छापने की प्रक्रिया शुरू हुई। अब यह अगले सप्ताह पेश होगा।

हलवा रस्म का मतलब

बजट पेश होने से पहले उसकी छपाई होती है। जिससे पहले एक रस्म अदायगी की जाती है जिसे हलवा रस्म कहते हैं। इस दौरान एक बड़ी कड़ाही में हलवा तैयार किया जाता है और मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसे बांटा जाता है। मंत्रालय में होने वाली 'हलवा रस्म' के बाद बजट बनाने और उसकी छपाई से सीधे जुड़े अधिकारियों और सहयोगी कर्मचारियों को मंत्रालय में ही रहना पड़ता है। वहीं जब तक वित्त मंत्री संसद में बजट पेश नहीं कर देते, तक तक मंत्रालय का पूरा स्टॉफ अपने परिवार से कटा रहता है। इसके साथ ही इन कर्मचारियों को ईमेल, मोबाइल समेत किसी भी संचार साधनों से घरवालों से संपर्क करने की अनुमति नहीं होती। इस बार भी बजट की छपाई में करीब 100 कर्मचारी शामिल हैं। वे बजट पेश होने तक अब नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में ही बंद रहेंगे। जिससे कि बजट से जुड़ी कोई जानकारी लीक न होने पाए।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk