कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Private Chat Lock on Whatsapp Web: आम तौर पर लोगों को मैसेंजिंग के दौरान अपनी कुछ चैट्स की प्राइवेसी और सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। यूं तो व्हाट्सऐप यूजर्स कुछ प्राइवेट चैट को लॉक कर सकते हैं, लेकिन अगर यही चैट उनके लैपटॉप पर खुली हो तो उसे हम कोड से लॉक नहीं कर सकते। अब व्हाट्सऐप ने इसी प्रॉब्‍लम का साल्‍युशन दे दिया है। WABetainfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट करने वाली है। इस अपडेट के साथ ही यूजर्स प्राइमरी डिवाइस के साथ ही सभी लिंक डिवाइसेस पर भी चैट लॉक के द्वारा पर्सनल चैट को सुरक्षित कर पाएंगे। इस नए फीचर का एप वर्जन 2.24.11.9 एंड्रॉइड पर बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, यह फीचर जो यूजर्स को एडिशनल प्राइवेसी और सिक्योरिटी लेयर की सुविधा देता है।

सीक्रेड कोड से ऐसे लॉक होगी प्राइवेट चैट
इस अपडेटेड चैट लॉक फीचर में यूजर्स अपने सीक्रेट कोड के जरिये चैट को प्रोटेक्ट कर सकेंगे। इसके लिए प्राइमरी फोन से कोड एक्‍टीवेट करना होगा और यूजर्स चैट को लॉक कर सकेंगे। यह लॉक्‍ड चैट अन्य लिंक डिवाइसेस पर भी कोड के जरिए ही एक्सेस कर पाएंगे। यानि ये चैट लॉक्‍ड चैट स्‍क्रीन पर ही दिखाई देंगी, जिन्हें देखने के लिए आपको अपना सीक्रेट कोड एंटर करना होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk