कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सोशल मीडिया ऐप्स में WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्सऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म में नए नए अपडेट और फीचर्स जोड़ता रहता है। अब मेटा कंपनी ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर हाल ही में नया फीचर शुरु किया है, जिसके बाद वॉट्सऐप यूजर्स अब यूपीआई ऐप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का यूज करके किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

पेमेंट होगा मैसेज करने जितना ईजी
वॉट्सऐप की साइड से ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि वह एक ऐसा फीचर लाया है, जिसके जरिए चैटिंग के दौरान आसानी से खरीदारी कर सकेंगे। अब लोग अपने कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और भारत में चल रहे सभी यूपीआई ऐप्स के जरिए या डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे किसी भी पसंदीदा तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं ब्लॉग में आगे बताया गया है कि किसी भी चीज़ के लिए पेमेंट करना मैसेज भेजने जितना आसान बनाने के लिए रेजरपे और पेयू के साथ वॉट्सऐप ने पार्टनरशिप की है। पेमेंट बेस्‍ड UPI ऐप्स में अब Google Pay, PhonePe और Paytm की सुविधा WhatsApp पर उपलब्‍ध हो गई है।

वॉट्सऐप पेमेंट बढ़ाना मोटिव
पहले, यूजर्स वॉट्सऐप पर इन ऐप्स के माध्यम से भुगतान कर सकते थे, लेकिन ऐसा करने के लिए, दूसरी पेमेंट एप पर रीडायरेक्‍शन की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आप वॉट्सऐप ऐप पर ही पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप को करीब 500 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इतने लोगों में से लगभग 100 मिलियन यूजर्स ही वॉट्सऐप पेमेंट यूज करते हैं। कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वॉट्सऐप पेमेंट से जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार वॉट्सऐप के इस अपडेट का मतलब यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए खरीदारी करने के लिए प्रमोट करना भी है।

Technology News inextlive from Technology News Desk