एक नामी टीवी चैनल पर आने वाली डॉक्युमेंट्री से चोरी आरोप
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहला अमेरिकी टीवी सीरियल ‘क्वांटिको’ विवादों में घिर गया है। सीरियल के निर्माता मार्क गॉर्डन पर वर्ष 1999 में सीएनएन पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का कांसेप्ट लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिल्म निर्माता जैमी हेलमैन, बारबरा लिबोविट्ज हेलमैन, व्यवसायी पाउला पैजेज ने लॉस एंजिलिस की अदालत में 35 पृष्ठों की शिकायत दर्ज कराई है। इन्होंने गॉर्डन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘क्वांटिको द मेकिंग ऑफ एफबीआइ एजेंट’ का आइडिया चुराने का आरोप लगाया।

आरोपकर्ताओं ने कहा नहीं किया संपर्क
शिकायत के मुताबिक पैजेज और गॉर्डन के बीच 2001 में संपर्क हुआ था। बाद में पैजेज ने मार्क गॉर्डन को फिल्म निर्माताओं से मिलवाया था। बाबरा और जैमी ने मई 2002 में मार्क गॉर्डन कंपनी के साथ समझौता किया जिसके तहत कंपनी को डॉक्यूमेंट्री मुहैया कराई गई। पहले इसपर फिल्म बनाने की बात हुई थी। वर्ष 2003 में गॉर्डन ने पैजेज को ई-मेल के जरिये बताया कि जब वह इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे तो चर्चा की जाएगी। आरोप है कि टीवी सीरीज शुरू करने से पहले न तो गॉर्डन ने और न कंपनी ने वादियों से संपर्क किया।

TV show

अनुबंध का उल्लंघन का आरोप
शिकायतकर्ताओं क्वांटिको के निर्मामा पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस बारे अब तक गार्डन या उनकी कंपनी कोई बयान नहीं दिया है। एबीसी पर आने वाला क्वांटिको काफी सफल हो रहा है और इसे अच्छी टीआरपी मिल रही है। स्लीपर टेरेरिस्ट पर आधारित ये सीरियल प्रियंका का डैब्यु अमेरिकन टीवी शो है। सुनने में आया है कि उन्हें एक और शो का ऑफर मिला है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk