नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपना हमला तेज कर दिया। उन्होंने कानपुर में हुए एक अपहरण को लेकर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि कानपुर में अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और परिवार से फिराैती मांग की। परिवार ने घर और गहने बेचकर 30 लाख रुपये की राशि का इंतजाम किया।

पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही उनका बेटा

पुलिस के कहने पर परिजनों ने पैसे से भरा बैग भी अपहरणकतार्ओं को साैंप दिया। इसके बाद भी पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही उनका बेटा छुड़ा सकी। ऐसे में अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने बेटे को वापस पाने के लिए बेहाल हैं। लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि यह घटना भी उसी कानपुर की है, जहां कुछ दिन पहले एक बहुत बड़ी घटना हुई थी। कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसवालों की माैत काफी चर्चा में रही है। उन्होंने कहा अब आप यूपी की कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं।

22 जून को अपहरणकर्ताओं ने परिवार को किया था फोन

खबरों के मुताबिक, चमन सिंह का बेटा संदीप एक स्थानीय पैथोलॉजी लैब में काम करता है। संदीप का 22 जून को अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने परिवार को फोन किया और फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये मांगे। चमन सिंह ने इस मामले में बर्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस की सलाह पर चमन सिंह ने फिरौती की रकम का इंतजाम किया और पुलिस के कहने पर उसने उसे अपहरणकर्ता को सौंप दिया।इस बीच मीडिया और पुलिस से मदद के लिए रो-रोकर गुहार लगाती उनकी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

National News inextlive from India News Desk