- हर सड़क पर जल जमाव की स्थिति है, लोगों को पैदल चलने में हो रही है प्राब्लम

- सड़क पर नालियों का बह रहा है पानी, उपायुक्त कहते हैं जल्द मिलेगी राहत

PATNA : राजधानी का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फ्लॉप होता दिख रहा है। शहर के अधिकांश गलियों में नालियों का पानी सड़क पर आता है और जो कसर बची है वो बारिश से पूरी हो जाती है। इस तरह से पटना नगर निगम के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे है।

लोगों में है आक्रोश

सड़को पर पानी जमा होने के कारण लोगों में काफी गुस्सा है। बच्चों से लेकर बड़ों व बुजुर्ग को सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है। इस मामले में नगर आयुक्त बताते हैं कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए कई जगहों पर पंप सेट लगाए गए हैं अभी काम जारी है। हालांकि उन्होंने इसकी पूरी जिम्मेदारी दूसरे विभाग की भी बताई। स्थिति तो यह है कि निगम के सीटी मैनेजर ने दावा किया कि इस तरह के जल जमाव की रिपोर्ट है ही नहीं। उन्होंने बताया कि ख्ब् घंटे निगम के कर्मचारी लगे हुए हैं और जो शिकायत होगी उसे तुरंत दूर कर लिया जाऐगा।

इन जगहों पर है जल जमाव

एग्जीबिशन रोड

आईआईटी रोड

रामगुलाम चौक

पाटलीपुत्रा एरिया

कंकड़बाग

पटना जंक्शन रोड

जमाल रोड

पुलिस कॉलोनी

रामनगरी

जीपीओ गोलंबर, पुल के पास

निगम आना काम कर रही है शहर के कई क्षेत्रों में पानी पंप के द्वारा निकाला जा रहा है और बंद नालियों की सफाई भी हो रही है। इस समस्या से जल्द लोगों को राहत मिलेगी।

- कपिल अशोक, नगर आयुक्त