नवादा (एएनआई)। उम्मीदवारों ने कहा कि वे भारतीय सेना के लिए नई भर्ती योजना के तहत शुरू किए गए परिवर्तनों से नाखुश हैं। उन्‍होंने बताया की यह कम समय के लिए सेवा है, और इसमें कोई पेंशन प्रावधान नहीं है। मुंगेर में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम मांग करते हैं कि भर्ती पहले की तरह की जाए। टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) को वापस ले लिया जाए । साथ ही परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाए। कोई भी सेना में सिर्फ चार साल के लिए नहीं जाएगा। बिहार के जहानाबाद में एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि सिर्फ चार साल काम करने के बाद हम कहां जाएंगे। चार साल की सेवा के बाद हम बेरोजगार हो जाएंगे, इसलिए हमने सड़कों को जाम कर दिया है। जिससे देश के नेताओं को अब पता चल जाएगा कि लोग जागरूक हैं।
विरोध में जलाए टायर
एक अन्य उम्मीदवार ने कहा कि हम आर्म्ड फोर्स में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। महीनों की ट्रेनिंग और छुट्टी के साथ चार साल की सेवा कैसी होगी। सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा। प्रदर्शनकारीयों ने हाल ही में लॉन्‍च अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर जहानाबाद में रेल और सड़क ट्रैफिक को भी रोक दिया। छपरा में उम्मीदवारों ने विरोध में टायर जलाकर बस में तोड़फोड़ की। बता दें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अग्निपथ भर्ती योजना को मंजूरी दे दी थी। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय युवाओं को आर्म्ड फोर्स में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk