नई दिल्ली (एएनआई)। देश में धूमधाम से मनाए जाने वाले 11 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले राजधानी दिल्ली में बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर समारोह की अनुमति नहीं दी जा सकती है। यह फैसला कोविड-19 के चलते लिया गया है। गणेश महोत्सव के दाैरान तम्बू, पंडाल, सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी, न ही जुलूस के लिए किसी प्रकार की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही कहा कि जनता अपने घरों में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाए। किसी भी तरह से किसी भी धार्मिक, सामाजिक स्थानों पर भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए।

फाइल फोटो
अफसर जनता को जागरूक करेंगे
इसके साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने बयान में यह भी निर्देश दिया है कि जिला मजिस्ट्रेट और जिला डीसीपी कानून और व्यवस्था और सद्भाव बनाए रखने के लिए धार्मिक / समुदाय के साथ बैठक बुलाएंगे और समय-समय पर सरकार द्वारा कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए जनता को जागरूक करेंगे। डीडीएमए के अनुसार, संबंधित अधिकारियों द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk