171 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवरों में केवल 163 रन ही बना सकी. डिफेंडिंग चैंपियन कमजोर पुणे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई. अब आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ के लिए पंजाब, बंगलुरु और हैदराबाद के बीच जंग बची है.

पठान की हरकत ने गंवाया मैच

इस मैच में एक समय कोलकाता जीत की तरफ बढ़ता दिख रहा था. पूरे सीजन में ज्यादातर मैचों में फ्लॉप रहे यूसुफ पठान इस मैच में शानदार रंग में दिख रहे थे. मगर इस दौरान उनकी एक हरकत की वजह से मैच कोलकाता के हाथ से फिसल गया.

19वें ओवर में पठान शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़े मगर उनके साथ दास ने उन्हें मना किया. इस दौरान जब बॉलर गेंद पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तो पठान ने पैर से बॉल को दूर धकेल दिया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया. पठान ने 42 बॉल पर 8 बाउंड्री और 2 सिक्स की मदद से 72 रन जुटाए.

पांडे की हाफ सेंचुरी

इससे पहले पुणे ने मनीष पांडे की हाफ सेंचुरी की मदद से 170 रन बोर्ड पर टांगे. पांडे ने 47 बॉल पर 8 बाउंड्री और एक सिक्स की मदद से 66 रन जोड़े. इसके अलावा फिंच ने 48 और युवराज सिंह ने 30 रन बनाए. यह आईपीएल के इस सीजन में पुणे की तीसरी जीत है. वह 6 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबिल में सबसे नीचे है. पुणे ने 15 में से 3 जबकि केकेआर ने 15 में से 6 मैच जीते हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk