बटाला (एएनआई)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनावों में से तीन में कांग्रेस पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव के परिणाम यह साबित करते हैं कि जनता अकालियों के पक्ष में नहीं है। मुख्यमंत्री ने पंजाब में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई दी। सिंह ने यह भी कहा कि अकालियों के नकारात्मक एजेंडे को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'अकाली इस उपचुनाव को लेकर बहुत उत्सुक थे। इस परिणाम से यह साफ हो गया है कि जनता अकालियों के पक्ष में नहीं है। पंजाब की जनता ने गलत नीतियों को नकार दिया है। पंजाब ने यह बताया है कि वे अपनी सरकार से क्या चाहते हैं। मुझे लगता है कि अकालियों को जनता ने सभी सवालों का जवाब दे दिया है।

विपक्ष के खोखले दावे को जनता ने किया उजागर
सिंह ने यह भी कहा कि इन चुनावों ने एक बार फिर अकालियों या खासकर बादल परिवार के खोखले दावे को उजागर कर दिया है, जिसमें वह कह रहे थे कि लोग उनका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, 'अकालियों ने स्पष्ट रूप से अपने पिछले चुनावी हारों से कोई भी सबक नहीं सीखा और धर्म के राजनीतिकरण सहित नकारात्मक प्रचार में संलग्न रहना जारी रखा। पंजाब के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके बारे में नहीं सोचने वाली पार्टियों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। बता दें कि हाल ही में देश के कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उसमें पंजाब के चार विधानसभा सीटें भी शामिल थीं।

National News inextlive from India News Desk