- रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन में हुआ मातृ सम्मेलन का आयोजन

- छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

ALLAHABAD:

राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं व बहनें शामिल हुई, जिन्होंने अपने अनुभव और विचारों को साझा करने के साथ ही कई सुझाव भी दिए।

बच्चों की देखभाल करना चुनौती

मुख्य अतिथि मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की शोध अधिकारी डा। शांति चौधरी ने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूलों में भेजते हैं, लेकिन माताएं ही बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं, लेकिन वर्तमान समय में बच्चों की देखभाल करना एक चुनौती है।

फास्ट फूड का विकल्प हो

उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसे व्यंजन दें, जिससे वे फास्ट फूड खाना बंद कर दें। विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में छात्र क्षितिज, गौतम, अक्षत, दीपक व प्रखर ने गणेश वंदना देवा श्री गणेशा स्तुती पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्का, स्वाती, पूजा व जाह्वी ने मराठी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक विमल कुमार जैन, अरुण कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य आत्मानंद सिंह, संजय कुमार मिश्र, अजय कुमार दुबे, दिनेश शुक्ल, प्रवीण कुमार तिवारी, दीपक दयाल, शैलेश यादव, रमेश चंद्र मिश्र, चंद्रशेखर सिंह, रमेश अग्रहरि, अनूप कुमार गुप्ता, आनंद पाल आदि मौजूद रहे।