ऐसी है जानकारी
याद दिला दें कि इसी साल फरवरी के महीने में उस समय गोयल ने गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली थी, जब तत्कालीन गृह सचिव अनिल गोस्वामी को बर्खास्त कर दिया गया था। बता दें कि सारदा घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच में कथित तौर पर दखल देने पर इनको बर्खास्त किया गया था।   

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार
फिलहाल बताते चलें कि गोयल को बीते 31 अगस्त को बेहद आश्चर्यजनक ढंग से उनके पद से हटा दिया गया था। वहीं आधिकारिक रूप से ये भी बताया गया कि इसके बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के इनके आवेदन को भी स्वीकार कर लिया गया है। इसके तुरंत बाद उनको अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन संगठन का प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया गया था।

यहां बोले केंद्रीय गृह मंत्री
हाल ही में आयोजित एक दीपावली मिलन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री से वहां मौजूद कुछ लोगों ने गोयल को उनके पद से हटाने के बारे में पूछ लिया। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि वह नहीं जानते क्यों। कृपया इस बारे में प्रधानमंत्री से पूछिए। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि गृह सचिव का पद स्थाई नहीं होता। नौकरशाह तो आते और जाते रहते हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk