बिहार विधान परिषद सदस्य बनने के लिए बुधवार को दर्ज किए गए नामांकन पत्रों के साथ राबड़ी देवी द्वारा दिए गए ब्योरे के मुताबिक उनके पास एक लाख 75 हजार, उनके पति लालू प्रसाद के पास दो लाख, बेटे तेज प्रताप के पास 25 हजार और बेटी तेजस्वी के पास पांच हजार रुपये नकद हैं.

राबड़ी के नाम पर एक करोड़, 47 लाख, 73 हजार, 589 रुपये हैं जबकि लालू के नाम पर 76,89,361 रुपये, तेज प्रताप के नाम 25,53,427 और तेजस्वी के नाम पर 20,27,728 रुपये की चल सम्पत्ति है. इसके अलावा राबड़ी के पास दो करोड़, 18लाख से ज्यादा की अचल सम्पत्ति है जबकि इंडिया कॉर्पोरेशन के 86.78 हजार रुपये मूल्य के शेयर हैं.

राबड़ी ज्वैलरी की भी काफी शौकीन हैं. उनके पास 12,84,250 रुपये की ज्वैलरी है जबकि वह 18लाख 28 हजार रुपये मूल्य की 65 गाय और 37 बछड़ों की मालकिन हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के पास डबल बैरल गन भी है, जिसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है. लालू के पास अपनी पत्नी से कम आभूषण हैं. लालू के पास एक लाख, 37 हजार 500 रुपये के आभूषण हैं.

National News inextlive from India News Desk