रघुवर दास होंगे नए झारखंड सीएम

बीजेपी ने झारखंड में सफलता का कीर्तिमान बनाने के बाद प्रदेश को अपना पहला गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री दे दिया है. गौरतलब है कि झारखंड की कुल आबादी में 28% लोग आदिवासी, 12% शेड्यूल कास्ट और 60% परसेंट लोग अन्य जातियों को बिलॉंग करते हैं. बीजेपी के मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के दसवें चीफ मिनिस्टर के रूप में पद संभालेंगे. गौरतलब है कि रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इस समय रघुवर दास बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और वह साल 2009-10 शिबु सोरेन सरकार में डिप्टी-सीएम पर संभाल चुके हैं.

झारखंड में होगा डिप्टी सीएम

झारखंड में रघुवर दास के रूप में एक गैर-आदिवासी चीफ मिनिस्टर देने के बाद बाद बीजेपी प्रदेश में एक आदिवासी चेहरे को भी लाने पर विचार कर रही है. बीजेपी इस समस्या के समाधान के लिए झारखंड में किसी आदिवासी नेता को उप-मुख्यमंत्री देने का फैसला कर सकती है. हालांकि अभी तक झारखंड के डिप्टी सीएम पद के लिए किसी आदिवासी नेता का नाम फाइनल नही हुआ है. लेकिन इस पद के लिए दो आदिवासी नेताओं नीलकंठ मुंडा और शिवशंकर उराव का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा अर्जुन मुंडा को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk