वीआईपी सिक्योरिटी का भी नहीं रखा ख्याल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2014 लोकसभा इलेक्शंस के लिए सेटरडे को अपनी प्रताप्गढ़ रैली के लिए यूपी आए, जहां पर वो सारी बंदिशों को तोड़ अपने समर्थकों से मिलने लगे. राहुल समर्थकों का जोश देखकर अपने अंदर के उत्साह को रोक ना सके और बैरीगेट से कूदकर समर्थकों से मिलें. यही नहीं राहुल ने अपनी एसपीजी वीआईपी सिक्योरिटी का भी ख्याल ना रखा.

मोदी पर वार

अपनी रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. राहुल ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर वार किया. राहुल ने मोदी समेत अन्य पार्टियों के भ्रष्टाचार से जुड़े केसेज को लेकर सभी पर वार किया. राहुल ने कहा कि विपक्ष कहता है कि सिर्फ एक आदमी ही देश चला सकता पर अभी हाल ही गुजरात के तीन नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से छूट कर आए हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी को तो कर्नाटक के फॉर्मर सीएम बी.एस. येदुरुप्पा का भ्रष्टाचार भी नहीं दिखता.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk