VARANASI

भीषण गर्मी का असर केवल इंसान पर ही नहीं है बल्कि ट्रेंस भी इससे डिस्टर्ब हैं। बनारस से मेट्रो सिटीज को जोड़ने वाली सहित लांग रूट की कई ट्रेंस शुक्रवार को कई घंटे लेट रहीं। इससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। वे आसमान से बरस रही गर्मी के बीच स्टेशन कैंपस में छांव तलाशते नजर आए। इनमें बच्चे, बुजुर्ग, बीमार व महिलाओं को ज्यादा मुश्किल हुई।

इन ट्रेंस का बिगड़ा शेड्यूल

बरेली एक्सप्रेस पांच घंटे, आनंद विहार टर्मिनस से जनसाधारण एक्सप्रेस सात घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस अप 5.30 घंटे और डाउन 10 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 8.30 घंटे, जोधपुर से आ रही मरुधर एक्सप्रेस 6.30 घंटे, सारनाथ एक्सप्रेस अप पांच घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 7.30 घंटे बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच घंटे, हावड़ा से आ रही कुंभा एक्सप्रेस छह घंटे, मुंबई-दरभंगा पवन एक्सप्रेस पांच घंटे, चंडीगढ़-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे, देहरादून से दून एक्सप्रेस छह घंटे।