कानपुर (ब्यूरो)। रामनवमी पर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे। यही वजह है कि दिल्ली-अयोध्या वाया कानपुर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस समेत अयोध्या रूट की सभी रूटीन ट्रेनें 16 से 18 अप्रैल के बीच फुल हैं। लोगों को अब रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में रोडवेज ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए झकरकटी बस अड्डे से अयोध्या के लिए स्पेशल एसी व नॉन एसी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

एक से दो घंटे में मिलेगी बस
रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक रामनवमी के दिन रामलला के दर्शन को अयोध्या जाने वाले पैसेंजर्स को किसी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उनकी सुविधा के लिए रोडवेज ने एसी व नॉन एसी दोनों ही स्पेशल बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। कानपुराइट्स को झकरकटी बस अड्डे से हर एक से दो घंटे में अयोध्या के लिए एसी व नॉन एसी बस की सुविधा मिलेगी। जिससे वह आसानी से अयोध्या पहुंच सकते हैं।

टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों से भी बुकिंग
रामादेवी स्थित एक टूर एंड ट्रैवल्स संचालक ने बताया कि समर वैकेशन में जहां बड़ी संख्या में हिल एरिया के लिए बुकिंग मिलती है। वहीं इस बार रामनवमी पर अयोध्या के लिए काफी बुकिंग आ रही है। कार बुकिंग में सबसे अधिक डिमांड 7 व 9 सीट वाले व्हीकल की है। क्योंकि शादी का भी मौसम चल रहा है। लिहाजा कई बुकिंग को वापस करना पड़ रहा है।

4 एसी व 40 नॉन एसी बस मिलेगी
रोडवेज आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि कानपुर झकरकटी बस अड्डे से कानपुर व गोरखपुर वाया अयोध्या 4 एसी जनरथ बस की सेवा पैसेंजर्स को मिलेगी। इसके अलावा 40 नॉन एसी रोडवेज बस इस रूट में संचालित होती है। रामनवमी को देखते हुए प्लानिंग बनाकर रखी है। पैसेंजर्स लोड के मुताबिक कानपुर से अयोध्या के लिए आवश्यकता अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।