डिविलियर्स के जुझारू अर्धशतक के बाद युवा सरफराज खान की तूफानी पारी की मदद से आरसीबी ने बुधवार को खराब शुरुआत से उबरते हुए  सात विकेट पर 200 रन बनाए. डिविलियर्स ने 45 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. आइपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी सरफराज ने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए, जिससे टीम अंतिम पांच ओवर में 70 रन जुटाने में सफल रही.


पारी के ब्रेक के दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी जिसके कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. रॉयल्स का लगातार दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. इससे पहले रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी टीम का मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद हो गया था.

रॉयल्स के अब नौ मैचों में पांच जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 12 अंक हैं, लेकिन बेहतरRCB and RR IPL match नेट रन रेट के कारण टीम शीर्ष पर है. आरसीबी के सात मैचों में सात अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्रिस गेल (10) ने टिम साउदी की मैच की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका और छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद पर वह मिडविकेट पर दीपक हुड््डा को कैच दे बैठे. साउदी ने अगले ओवर में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (01) को आउटस्विंगर पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराके मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. डिविलियर्स और मनदीप ने इसके बाद 74 रन जोडक़र पारी को संभाला. डिविलियर्स ने शुरूसे ही आक्रामक तेवर दिखाए. मनदीप ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए स्ट्राइक रोटेट की. मनदीप इसके बाद बिन्नी की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए. उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे. दिनेश कार्तिक (27) ने बिन्नी को निशाना बनाते हुए उन पर छक्का और फिर लगातार दो चौके मारे, लेकिन अगली गेंद पर डिविलियर्स गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए.
 
सरफराज ने फॉकनर पर चौका जडऩे के बाद रॉयल्स के कप्तान वॉटसन पर भी लगातार दो चौकेमारे, लेकिन एक बार फिर गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में कार्तिक रन आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा. डेविड वीज धवल कुलकर्णी की गेंद पर डीप मिडविकेट पर साउदी को आसान कैच दे बैठे. अंतिम ओवर में हर्षल पटेल (06) ने साउदी पर छक्का जड़ा, जबकि सरफराज ने अंतिम गेंद पर एक रन के साथ टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. रॉयल्स की ओर से साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. कुलकर्णी और बिन्नी को एक-एक विकेट मिला.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk