Meerut। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के असर से यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहे। सोमवार की रातभर बारिश होने के बाद मंगलवार को सुबह से ही बारिश होने लगी थी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह साढ़े बजे तक 5 एमएम बारिश और शाम तक करीब 1.8 एमएम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को भी कल जैसी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।

सोमवार की रात से मंगलवार शाम तक रही बारिश

बार-बार हो रही थी बारिश, कभी हल्की कभी तेज

बीच में सूर्यदेवता ने भी किया लुकाछुपी का खेल

6.8 एमएम बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान हुई

आज भी है बारिश होने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम का रवैया

3 फरवरी के बाद मौसम साफ होने की जताई जा रही है उम्मीद

30 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम का अनुमान

लगातार कोहरा रहने की संभावना

अधिकतम तापमान

17 से 18 के बीच रहने की संभावना

न्यूनतम तापमान

7 से 9 के बीच रहने की है संभावना

लगातार पश्चिम विक्षोभ के चलते ऐसा मौसम हो रहा है। बार बार बारिश हो रही है। आज के बाद कोहरा होने की संभावना है।

डॉ। ए एन सुभाष। मौसम वैज्ञानिक