- बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है लो प्रेशर

-अगले कुछ दिनों में कम से कम 30 मिमी बारिश हो सकती है

-शहर का 35 डिग्री सेल्सियस तक गिरने अनुमान है, मिलेगी गर्मी से राहत

JAMSHEDPUR: बढ़ते टेम्परेचर, उमस और पसीने से आपको राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। तेज हवा की भी चेतावनी दी गई है इसलिए एलर्ट रहने की भी जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कम से कम फ्0 मिमी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के कारण असम, बंगाल, बिहार, झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक टर्फ लाइन साइक्लोनिक सर्किल बना हुआ है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है। बारिश-आंधी तूफान आने के बाद शहर के तापमान में काफी कमी आ जाएगी। शहर का वर्तमान तापमान ब्ख् डिग्री सेल्सियस से घटकर फ्भ् डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इससे आम जनता को गर्मी से राहत मिलेगी।

गुरुवार को तापमान ब्0 डिग्री सेल्सियस

गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान ब्0.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान ख्ब् डिग्री सेल्सियस। इस वजह दोपहर में लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा था। हालांकि, शाम के समय शहर के आसपास के इलाकों हल्की बारिश होने के कारण हवा में नमी महसूस हुई। अगले तीन से चार दिनों तक मैक्सिमम टेम्परेचर फ्ब् से फ्8 डिग्री से। के बीच रहने की संभावना है।