सोशल मीडिया पर वायरल एक जोक सुनाया

एमएनएस के स्टूडेंट यूनियन के एक प्रोग्राम में राज ने सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात करते हुए एक चुटकुला सुनाया. राज ने कहा, 'एक व्यक्ति अपनी पत्नी से कहता है कि मैं तुम्हे साड़ियां लाकर दूंगा. गहने लाकर दूंगा. ये सब तो कुछ भी नहीं है, मैं तुम्हें व‌र्ल्ड टूर पर ले जाऊंगा. यह सुनकर उसकी पत्नी कहती है - चल मोदी कहीं के.' चुटकुले में इशारे-इशारे में पीएम मोदी को बड़े-बड़े वादे करने वाले व्यक्ति बताकर चिटकी ली. इस पूरे प्रोग्राम के दौरान हालांकि राज ने मोदी पर और कुछ भी नहीं कहा. प्रोग्राम के बाद मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर राज यह कहकर टाल गए कि यह तो एक मजाक था. यह चुटकुला मेरे एक दोस्त ने मुझे सुनाया था, जो मैंने यहां सुना दिया.

पहले की तारीफें, अब तेवर कड़े

मोदी के गुजरात के सीएम रहने के दौरान राज उनकी विकास नीतियों की खूब तारीफ करते रहे. लोकसभा इलेक्शन के दौरान भी शिवसेना-बीजेपी के विरुद्ध अपने कैंडीडेट खड़े करने के बावजूद उन्होंने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी की तारीफ की थी. यही नहीं, लोकसभा इलेक्शन में अपने सभी कैंडीडेट्स की हार के बाद भी उन्होंने यह कहकर मोदी की बड़ाई की थी कि चुनाव में मोदी की लहर चली. लेकिन अब महाराष्ट्र एसेंबली इलेक्शन में शिवसेना-बीजेपी एलाएंस से अलग चुनाव लड़ने को मजबूर राज अपने तेवर बदलते दिख रहे हैं. उन्होंने खुद एसेंबबली इलेक्शन लड़ने और स्टेट की सभी सीटों पर कैंडीडेट्स खड़े करने का एलान कर दिया है. माना जा रहा है कि मोदी पर निशाना साधकर कर वह शिवसेना के साथ बीजेपी के खिलाफ भी अपने तेवर कड़े रखने के संकेत देना चाहते हैं.

National News inextlive from India News Desk