नई दिल्ली (एएनआई)। Rajasthan Accident : राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को सुबह एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के एक ट्रेलर के एक खड़ी बस से टकराने की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। वहीं इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। यात्रियों से भरी बस गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा दर्शन करने जा रही थी। इस दाैरान बस का टायर फटने के कारण उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मारने के बाद उसे 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 'एक्स' पोस्ट में लिखा, गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही श्रद्धालुओं की एक बस के राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने और कई यात्रियों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। शोक संतप्त परिवारों के लिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।

पीएम ने किया मदद का ऐलान

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की। इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का एलान किया है। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके राजस्थान समकक्ष ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

National News inextlive from India News Desk