भिवाड़ी (एएनआई)। Anju Love Stroy: पाकिस्तान से हाल ही में भारत आयी सीमा हैदर की तरह ही राजस्थान की अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह राजस्थान के अलवर की 35 वर्षीय महिला के मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है, जो अपने फेसबुक मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान गई है। वहीं पाकिस्तान की यात्रा करने वाली अंजू के पति अरविंद कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि वह जयपुर में एक दोस्त से मिलने जा रही हैं लेेकिन रविवार रात अंजू का फोन आया और उसने बताया कि वह लाहौर में है।


जयपुर बताकर अंजू पहुंच गयी पाकिस्तान
भिवाड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजीत शंकर ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'शुरुआती जांच के अनुसार, हमें पता चला कि अंजू दो से तीन साल से फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी। एएसपी ने कहा कि महिला ने अपने परिवार से कहा कि वह जयपुर जा रही थी लेकिन 21 जुलाई को वह पाकिस्तान चली गई। इसके साथ ही एसपी ने कहा कि इस केस में हमें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उसने 2020 में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन हमारे पास और कोई जानकारी नहीं है।


पति ने कहा कि मेरी पत्नी का केस अंजू से अलग
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाता, हम कुछ नहीं कह सकते। वहीं पति अरविंद कुमार ने बताया कि जाने से पहले उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है लेकिन बाद में बताया कि लाहाैर में हूं। मुझे नहीं पता कि वह लाहौर क्यों गई और उसे वीजा और अन्य सामान कैसे मिला। उसने कहा था वह दो से तीन दिनों में वापस आ जाएगी। मैं आमतौर पर अपनी पत्नी का फोन नहीं छूता। यह सीमा हैदर के मामले से जुड़ा नहीं है क्योंकि मेरी पत्नी अंजू के पास सभी दस्तावेज थे।
बच्चे तय करेंगे कि उसके साथ रहना है कि नहीं
यह भी कहा कि मैंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। जब वह लौटेगी तो मेरे बच्चे तय करेंगे कि हम मेरी पत्नी के साथ रहेंगे या नहीं। यह पहली बार था जब वह बताए बिना कहीं गई थी। यह धोखाधड़ी है। मैं उसके पैरेंट्स को बुलाऊंगा और एक साथ बैठेंगे। उसके बाद फैसला करेंगे। अरविंद ने कहा कि वह सरकार से अपील करते हैं कि उन्हें सभी कानूनी दस्तावेज पेश करने के लिए लौटने की अनुमति दी जाए। यह तब हुआ जब हाल ही पाकिस्तान की सीमा हैदर चार बच्चों के साथ अपने कथित प्रेमी से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत आयी। उनकी दोस्ती आनलाइन गेम पबजी खेलते हुए हुयी थी।

National News inextlive from India News Desk