नियुक्ित सर्वसम्मति से

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए बीसीसीआई अब इस अहम पद को भरने के लिए कवायद शुरू करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने जनरल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जल्द ही इस पद पर किसी न किसी की नियुक्ित सर्वसम्मति से होने की उम्मीद है। ऐसे में अब तक इस पद के लिए दावेदारों की सूची में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, उपाध्यक्ष गौतम राय , बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और एनसीपी नेताशरद, दिल्ली के सी के खन्ना जैसे कई नाम शामिल है। ऐसे में अब इन दावेदारों के समर्थन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं इस संबंध में कहा जा रहा है कि आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का नाम इस पद के लिए सबसे ऊपर चल रहा है। उन्हें कई दूसरे पूर्वी राज्यों का समर्थन के साथ ही बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर से काफी क्लोज होना भी मुख्य वजह बताई जा रही है।

दोबारा समर्थन नहीं

इसके अलावा इन दूसरे दावेदारों में उपाध्यक्ष गौतम राय हैं जो कि पांचों उपाध्यक्षों में सबसे सीनियर पद पर हैं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और एनसीपी नेताशरद पवार को लेकर कहा जा रहा है कि इनको कुछ लोग दोबारा समर्थन नहीं देना चाहते हैं। हालांकि अभी बीसीसीआई ने अभी इस दिशा में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि बीसीसीआई के संविधान की धारा 16 डी के तहत कहा गया है कि अध्यक्ष का निधन होने पर बोर्ड सचिव आमसभा की विशेष बैठक बुलाने का नोटिस जारी होगा। जिससे 21 दिन के भीतर इस बैठक को बुलाने की प्रक्रिया होगी। जिसमें अंतरिम अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk