शिवाजी राव गायकवाड़ यानि रजनीकांत महाराष्ट्रियन फेमिली को बिलांग करते हैं, हालाकि उनकी अपब्रिंगिंग बेंगलुरू में हुई है. आज वो अपना बर्थडे अपने नेटिव प्लेस में ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले अपने आप में सक्सेज का सिनॉनियम बन चुके रजनिकांत के बारे में जानते हैं कुछ इंट्रस्टिंग फैक्टस.
 
रजनीकांत ने तमिल, तेलगु, हिंदी, कन्नड, मलायलम, बंगाली और इंग्लिश जैसी कई लेंग्वेज की फिल्मों में काम किया है लेकिन इंट्रस्टिंगली उन्होंने कभी अपनी मदर टंग मराठी लेंग्वेज वाली महाराष्ट्रियन फिल्म में काम नहीं किया.

रजनी को प्यार से उनके फैन्स 'तलायिवार' कहते हैं जिसका मतलब है लीडर.

रजनीकांत, जैकी चॉन के बाद एशिया के हाईएस्ट पेड मूवी एक्टर हैं.

Rajinikanth in his first lead role movie

रजनीकांत को ऑन स्क्रीन मरते हुए दिखाने से उनके डायरेक्टर प्रोड्यूसर बेहद डरते हैं कि कहीं उनके फैन्स शॉक से क्रेजी ना हो जायें. इसलिए लंबे टाइम से उनकी किसी भी फिल्म में उनके करेक्टर की डेथ नहीं दिखाई गयी है.

फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत थियेटर भी किया करते थे और इसी वजह से उन्हें अपनी डेब्यु फिल्म 'अपूर्वा रागनगल' मिली. फिल्म के डायरेक्टर के. बालचंद्रन ने उनका प्ले देख कर ही अपनी फिल्म में कास्ट किया था.
 
'अपूर्वा रागनगल' में कमल हासन लीड रोल में थे. रजनी की फर्स्ट एज लीड एक्टर वाली फिल्म तमिल मूवी 'भैरवी' थी.

रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म 'डॉन' के तमिल रीमेक 'बिल्ला' में काम किया था और ये फिल्म भी सुपर हिट हुई थी.

rajinikanth in Don remake Billa

बॉलिवुड में रजनीकांत की डेब्यु फिल्म 'अंधा कानून' थी. इसमें उन्होंने ग्रे करेक्टर प्ले किया था.
 
रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी द बॉस' इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में फर्स्ट फिल्म बनी जिसमें हॉलीवुड की रेजोल्यूशन टेक्नीक यूज की गयी थी.
 
2010 में रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' रिलीज हुई जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या रॉय ने काम किया था और इस फिल्म् ने 255 करोड़ का बिजनेस करके हिस्ट्री क्रिएट कर दी. ये तमिल फिल्म 'इंथीरन' का रीमेक थी.
 
इन दिनों रजनी अपनी डॉटर सौंदर्या के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'कोचादाइयां' में काम कर रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं और रजनी का इसमें डबल रोल है.

रजनीकांत की लाइफ का सबसे इंट्रस्टिंग साइड ये है कि वो 63 की एज में भी लीड हीरो बन कर आ रहे हैं और उनके अपोजिट उनकी हाफ एज की एक्ट्रेस स्क्रीन पर आती हैं और लोग इसे एक्सेप्ट करते हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk