कानपुर। Rajiv Gandhi की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन गुरुवार को वेल्लोर केंद्रीय जेल से बाहर आई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक बेटी की शादी की व्यवस्था के लिए नलिनी को 30 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया है।

 

6 महीने की पैरोल की मांग की थी
मद्रास हाई कोर्ट ने 5 जुलाई को उनकी पैरोल की मांग को स्वीकार किया था। हालांकि कोर्ट ने सिर्फ 30 दिन पैरोल मंजूर की थी। जबकि खबरों की मानें तो नलिनी श्रीहरन ने बेटी की शादी की तैयारी के लिए कोर्ट से 6 महीने की पैरोल की मांग की थी।

नलिनी उम्रकैद की सजा काट रही

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 21 मई, 1991 को श्रीपेरुम्बुदूर के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा मार दिया गया था। इस मामले में दाेषी ठहराए गए 7 लोगों में नलिनी श्रीहरन का नाम भी शामिल है। वह इन दिनों उम्रकैद की सजा काट रही हैं।
कर्नाटक : बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचा, सरकार बनाने पर होगी चर्चा
नलिनी श्रीहरन की बेटी लंदन में रहती
खबरों की मानें तो नलिनी श्रीहरन की बेटी लंदन में रहती है। राजीव गांधी की हत्या में नलिनी के अलावा मुरुगन, संथान, पेरारीवलन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन भी दोषी ठहराए गए थे। ऐसे में फिलहाल ये सभी दोषी उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।
राजीव गांधी की वजह से भारत ने की एशियन गेम्स की शानदार मेजबानी, पढें उनकी लाइफ के दिलचस्प किस्से

 

National News inextlive from India News Desk